Ram Navami 2025: पीले रंग के ऐसे आउटफिट पहनकर राम नवमी की पूजा में हों शामिल
Ram Navami 2025: वैसे तो हिंदू धर्म में हर त्योहार काफी धूम-धाम से मनाया जाता है, लेकिन जब भी बात श्री राम भगवान की आती है तो उसके साथ लोगों की भावनाएं जुड़ जाती हैं। ऐसे में जब अब देश भर में 6 अप्रैल को राम नवमी के दिन रामलला का जन्म होगा तो मंदिरों और घरों में उसका उत्साह दिखना तो बनता है। राम नवमी के दिन मंदिरों से लेकर घरों तक में भगवान राम का जन्म होता है और लोग खुशियां मनाते हैं। ऐसे में आप चाहें तो भगवान राम के प्रिय रंग यानी कि पीले रंग के कपड़े पहनकर पूजा में शामिल हो सकती हैं। यदि आप पीले रंग के कपड़े पहनकर पूजा में शआमिल होंगी तो श्री राम की कृपा आप पर अवश्य बरसेगी। यहां हम आपको पीले रंग के आउटफिट के कुछ विकल्प भी दिखाने जा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 09:17 IST
Ram Navami 2025: पीले रंग के ऐसे आउटफिट पहनकर राम नवमी की पूजा में हों शामिल #Fashion #National #RamNavami2025 #SubahSamachar