Ram Navami: 'रामनवमी की शोभायात्रा को बनाया गया निशाना, बरसाए गए पत्थर', भाजपा का दावा; पुलिस ने दिया यह जवाब
रामनवमी पर शोभायात्रा निकाले जाने को लेकर छिड़े विवाद के बीच भाजपा ने बड़ा दावा किया है। भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन इलाके में रामनवमी शोभायात्रा पर हमला किया गया है। भगवा झंडा लगे वाहनों पर पत्थर पर बरसाए गए। वहीं कोलकाता पुलिस ने कहा कि किसी भी शोभायात्रा के लिए अनुमति नहीं ली गई थी। केंद्रीय मंत्री और बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने एक्स पर लिखा कि रामनवमी जुलूस के वापस लौटने पर कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन प्वाइंट इलाके में हिंदू श्रद्धालुओं पर बर्बर हमला किया गया। भगवा झंडा लेकर चलने की वजह से वाहनों पर पत्थर बरसाए गए। विंडशील्ड तोड़ दिए गए। अराजकता फैलाई गई। यह कोई आकस्मिक नहीं बल्कि लक्षित हिंसा थी। और पुलिस कहाँ थी वहीं देख रही थी। खामोश और रीढ़विहीन थी। वही पुलिस बल जिसे खुद ममता बनर्जी ने चुना था। उसे तुष्टीकरण की राजनीति ने पूरी तरह से पंगु बना दिया है। निर्दोष हिंदुओं की रक्षा के लिए एक भी कदम नहीं उठाया गया। ये भी पढ़ें:'सफेद टी-शर्ट पहनकर आइए, सवाल पूछिए और आवाज उठाइए', बिहार यात्रा से पहले राहुल की जनता से अपील उन्होंने कार में तोड़फोड़ का वीडियो साझा करते हुए लिखा कि यह कायरतापूर्ण निष्क्रियता एक बात साबित करती है कि रामनवमी के दौरान एकजुट बंगाली हिंदुओं की दहाड़ ने व्यवस्था को हिला दिया है। ममता की लाडली शांति वाहिनी शांतिपूर्ण नहीं है, वे घबराए हुए हैं। डरे हुए हैं! यह तो बस शुरुआत है। हम कोलकाता से वादा करते हैं कि अगले साल इससे भी बड़ा, जोरदार और शक्तिशाली रामनवमी जुलूस पार्क सर्कस से होकर गुजरेगा। और वही पुलिसवाले जो आज चुप रहे वे हम पर फूल बरसाएंगे। इन शब्दों पर ध्यान दें। पुलिस का जवाब भाजपा के दावे पर कोलकाता पुलिस ने कहा जब उनको वाहन क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली तो तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। पुलिस ने एक्स पर लिखा कि पार्क सर्कस में हुई कथित घटना के संदर्भ में यह स्पष्ट किया जाता है कि किसी भी जुलूस के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी, न ही इलाके में ऐसी कोई गतिविधि हुई थी। वाहन को नुकसान पहुंचने की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर व्यवस्था बहाल की। मामले की जांच के लिए मामला दर्ज किया जा रहा है। लोगों से अपील है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। ये भी पढ़ें:अधिकतर राज्यों में इसी सप्ताह अध्यक्ष का एलान करेगी भाजपा; राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनावी प्रक्रिया जारी भाजपा नेता ने किया पलटवार पुलिस के जवाब पर भाजपा नेता तरुणज्योति तिवारी ने पुलिस पर पलटवार किया। उन्होंने पूछा कि क्या पार्क सर्कस में किसी भी चीज के लिए अनुमति की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, क्या वक्फ संशोधन के विरोध में आयोजित सभा के लिए कोई अनुमति ली गई थी शुक्रवार को पार्क सर्कस क्रॉसिंग पर अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों ने वक्फ विधेयक के विरोध में प्रदर्शन किया था। संबंधित वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 07, 2025, 08:20 IST
Ram Navami: 'रामनवमी की शोभायात्रा को बनाया गया निशाना, बरसाए गए पत्थर', भाजपा का दावा; पुलिस ने दिया यह जवाब #IndiaNews #National #Ramnavami #WestBengalRamNavami #Bjp #SukantaMajumdar #RamnavamiBjp #MamataBanerjee #KolkataPolice #NationalNews #SubahSamachar