राम मंदिर: सनातन धर्म के आचार्यों के नाम पर बनेंगे चार प्रवेश द्वार, 11 मीटर होगी दक्षिण द्वार की ऊंचाई

राम मंदिर परिसर में चार प्रवेश द्वार का निर्माण किया जा रहा है। इन चाराें प्रवेश द्वारों का नामकरण सनातन धर्म के आचार्यों के नाम पर होगा। परिसर के पूर्व, पश्चिम, उत्तर व दक्षिण दिशा में चार प्रवेश द्वार का निर्माण होना है। इसमें से पूर्व दिशा में राम जन्मभूमि पथ पर प्रवेश द्वार का निर्माण पूरा हो चुका है। परिसर के उत्तर दिशा में प्रवेश द्वार के निर्माण के लिए खोदाई का काम पूरा हो चुका है। यहां चारों कोनों पर पिलर भी खड़े हो चुके हैं। इसके अलावा पश्चिम व दक्षिण दिशा में भी प्रवेश द्वार का निर्माण जल्द शुरू करने की तैयारी है। गेट नंबर 11 पर बनने वाले प्रवेश द्वार की ऊंचाई 11 मीटर, चौड़ाई 17 और लंबाई 30 मीटर होगी। क्राॅसिंग थ्री पर प्रस्तावित प्रवेश द्वार की ऊंचाई केवल सात मीटर प्रस्तावित है। राम मंदिर के ट्रस्टी डॉ़ अनिल मिश्र ने बताया किन आचार्यों के नाम पर द्वार का नामकरण होगा यह अभी तय किया जा रहा है। माना जा रहा है कि ये द्वार जगद्गुरु रामानंदाचार्य, रामानुजाचार्य आदि के नाम पर हो सकते हैं। डॉ़ अनिल मिश्र ने बताया कि इस समय रोजाना एक लाख श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। आने वाले तीर्थ यात्रियों को ध्यान में रखकर निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। महाकुंभ स्नान के बाद अयोध्या में भीड़ उमड़ेगी उसको ध्यान में रखकर निर्माण कार्य चल रहे हैं। जरूरत पड़ने पर नये रास्तों का भी प्रयोग किया जाएगा। बताया कि प्रतिष्ठा द्वादशी में आने वाले अतिथियों के नामों पर विचार चल रहा है। 12:20 बजे प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। इस मुहूर्त पर रामलला की महाआरती होगी। इससे पहले एक घंटे का महाभिषेक होगा। विशेष भोग अर्पित होगा। अनेक प्रकार के सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 20:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




राम मंदिर: सनातन धर्म के आचार्यों के नाम पर बनेंगे चार प्रवेश द्वार, 11 मीटर होगी दक्षिण द्वार की ऊंचाई #CityStates #Lucknow #Ayodhya #RamMandirAyodhya #AyodhyaRamMandir #SubahSamachar