Balrampur News: रमईडीह कंपोजिट स्कूल बनेगा मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय

बलरामपुर। तुलसीपुर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय रमईडीह को अब मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए शासन से एक करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हो चुका है। उच्चीकरण के बाद यहां प्री-प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई एक ही परिसर में संभव होगी। विद्यालय में एक साथ करीब 1500 विद्यार्थी आधुनिक सुविधाओं से लैस कक्षाओं में पढ़ाई कर सकेंगे।नई शिक्षा नीति के अनुरूप यह विद्यालय जिले में शिक्षा का मॉडल बनेगा। यहां बच्चों को स्मार्ट क्लासरूम, इंटरैक्टिव डिस्प्ले स्मार्ट बोर्ड, वर्चुअल कक्षाएं, कंप्यूटर लैब, भाषा प्रयोगशाला, गणित व विज्ञान की मॉड्यूलर प्रयोगशाला और रोबोटिक्स शिक्षा की सुविधा मिलेगी। विद्यालय परिसर में बाल वाटिका, न्यूट्रिशन गार्डन, वाई-फाई और ऑनलाइन सीसीटीवी निगरानी की भी व्यवस्था होगी। विद्यालय में सिर्फ शिक्षा ही नहीं, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में संसाधन बढ़ाए जाएंगे। स्पोर्ट्स ग्राउंड, ओपन जिम, विभिन्न प्रकार के झूले, परेड और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए स्थायी स्टेज का भी निर्माण होगा। विद्यार्थियों के लिए स्थायी स्थान पर झंडा फहराने और परेड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। विद्यालय की हर कक्षा में बच्चों की उम्र के अनुसार आरामदायक डेस्क-बेंच, पढ़ाई के लिए समर्पित रीडिंग कॉर्नर और एक समृद्ध लाइब्रेरी की सुविधा रहेगी। जिला समन्वयक निर्माण एनके सिंह ने बताया कि शासन से स्वीकृति मिल गई है, जल्द ही निर्माण शुरू होगा। (संवाद)विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक अवसरविद्यालय का यह रूप बच्चों को न केवल पढ़ाई के लिए आधुनिक माहौल देगा, बल्कि उन्हें नई तकनीक से जुड़ने, विज्ञान और गणित में प्रयोग करने तथा अपने हुनर को आगे बढ़ाने का अवसर भी मिलेगा। स्मार्ट क्लास और प्रयोगशालाओं की मदद से बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी मजबूती से कर सकेंगे। बीएसए शुभम शुक्ल ने कहा कि यह विद्यालय विद्यार्थियों के सपनों को पंख देगा। अब गांव के बच्चे भी बड़े शहरों की तरह अत्याधुनिक सुविधाओं में पढ़ाई करेंगे। सरकार चाहती है कि हर बच्चा आत्मविश्वासी बने और बड़े लक्ष्यों को हासिल कर सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 22:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Balrampur News: रमईडीह कंपोजिट स्कूल बनेगा मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar