आरक्षण बवाल पर शायराना वॉर: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का CM को जवाब- '...वो हमें लड़ने का तरीका क्या सिखाएगा'
छत्तीसगढ़ में आरक्षण संशोधन विधेयक पर अब शायरना वॉर शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कविता के जरिए राज्यपाल पर निशाना साधने के बाद अब डॉ. रमन सिंह ने जवाब दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कविता पोस्ट की है। इसमें लिखा है कि 'वनवासी के हक में जो कभी लड़े नहीं, वो हमें लड़ने का तरीका क्या सिखाएगा'। वहीं दूसरी ओर सर्व आदिवासी समाज के एक धड़े ने राज्यपाल के आरक्षण बिल पर रूख का समर्थन कर दिया है। यह भी पढ़ेंआरक्षण पर बवाल, निशाने पर राज्यपाल: CM भूपेश ने लिखा- 'लेकिन तुम्हारे लड़ने के तरीके पर धिक्कार है'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2023, 15:49 IST
आरक्षण बवाल पर शायराना वॉर: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का CM को जवाब- '...वो हमें लड़ने का तरीका क्या सिखाएगा' #CityStates #Chhattisgarh #ChhattisgarhNews #ChhattisgarhCongress #CmBhupesh #ChhattisgarhCm #ReservationBillChhattisgarh #RaipurNews #आरक्षणबवालपरशायरानावॉर #RamanSingh #RamanSinghPoetry #SubahSamachar