रामबन: एक ही परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पुलिस की कर रही जांच

जम्मू संभाग के जिला रामबन में एक ही परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। मामला रामबन जिले के बनिहाल इलाके का है। यहां बुधवार सुबह एक ही परिवार के चार लोग मृत पाए गए हैं। इसका पता चलते ही आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल बनिहाल रवाना कराया। परिवार के रिश्तेदारों का कहना है कि यह सभी की जान संदिग्ध परिस्थिति में गई है। ऐसे में इसकी जांच की जानी चाहिए। फिलहाल पुलिस की तरफ से मामले में पड़ताल की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 14:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




रामबन: एक ही परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पुलिस की कर रही जांच #CityStates #Jammu #Udhampur #JammuAndKashmir #SubahSamachar