Kangra News: रमेश को चुना घृत बाहती चाहंग महासभा भेडू महादेव ब्लॉक का प्रधान
सुलह (कांगड़ा)। घृत बाहती चाहंग महासभा भेडू महादेव ब्लॉक (सुलह) के चुनाव रविवार को ग्राम पंचायत चांदड़ा में हुए। चुनाव पर्यवेक्षक कर्नल स्वरूप कोहली और महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्रीकंठ चौधरी और मुख्य सलाहकार महिंद्र चौधरी की देखरेख में हुए। इस दौरान रमेश चौधरी को सर्वसम्मति से प्रधान, अमरजीत को उपप्रधान, सुभाष चौधरी महासचिव और कोषाध्यक्ष के रूप में अमरजीत को चुना गया। चुनाव में भवारना ब्लॉक के प्रधान अशोक कुमार, घर्मशाला ब्लॉक के प्रधान सुर्दशन अगांरिया, बैजनाथ ब्लॉक की प्रधान सीमा चौधरी ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई। चुनाव में भेडू महादेव (सुलह) ब्लॉक के लगभग 200 सदस्यों ने हिस्सा लिया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 19:40 IST
Kangra News: रमेश को चुना घृत बाहती चाहंग महासभा भेडू महादेव ब्लॉक का प्रधान #RameshWasElectedAsTheHeadOfGheeBahtiChahangMahasabhaBheduMahadevBlock #SubahSamachar