रामगंगा पुल बंद: रामपुर से 10 किमी बढ़ गई मुरादाबाद की दूरी, यात्रियों को देने पड़ रहे 13 रुपये अतिरिक्त
रामगंगा पुल बंद होने की वजह से रामपुर के यात्रियों को 10 किमी की अतिरिक्त दूरी तय कर मुरादाबाद पहुंचना पड़ रहा है। 10 किमी दूरी बढ़ने पर रोडवेज बसों के किराये में 13 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में यात्रियों की जेब भी ढीली हो रही है। मुरादाबाद में रामगंगा पुल बंद होने के कारण रामपुर की तरफ से मुरादाबाद, मेरठ, हरिद्वार जाने वाली रोडवेज बसें बाईपास से होकर गुजर रही हैं। यहां से मुरादाबाद में सीधे एमडीए कार्यालय के पास बनाए गए अस्थायी बस अड़्डे पर रुकेंगी और यहां से यात्री को लेकर वापस भी इसी रूट से होगी। पहले रामपुर से मुरादाबाद जाने के लिए 29 किमी की दूरी तय करनी पड़ती थी, लेकिन रामगंगा पुल बंद होने के बाद अब 39 किलोमीटर तक घूमकर जाना पड़ रहा है। 10 किलोमीटर की दूरी बढ़ने पर रामपुर डिपो ने रोडवेज बसों के किराये में 13 रुपये की बढ़ोतरी की है। पहले रामपुर से मुरादाबाद का किराया 54 रुपये था, जो अब 67 रुपये कर दिया गया है। यात्रियों को लंबी दूरी तय करने के साथ ही जेब भी ढीली करनी पड़ रही है। रामपुर से 10 किमी ज्यादा घूमकर बाईपास से होकर बसें गुजर रही हैं। इसमें अतिरिक्त सफर के लिए किराया बढ़ाया गया है। स्थितियां सामान्य होने के बाद पहले वाले किराए के साथ बसें गुजरने लगेंगी। -महेंद्र कुमार, एआरएम, रामपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 06, 2025, 09:34 IST
रामगंगा पुल बंद: रामपुर से 10 किमी बढ़ गई मुरादाबाद की दूरी, यात्रियों को देने पड़ रहे 13 रुपये अतिरिक्त #CityStates #Rampur #UttarPradesh #Moradabad #RamgangaBridgeClosed #RampurPassengers #MoradabadRoadwaysBusStation #RampurMoradabadDistance #SubahSamachar