UP: राम मंदिर बनने तक बाल नहीं कटवाने की ली थी प्रतिज्ञा, अखाड़ों के करिश्माई पहलवान रामकिशोर मित्तल का निधन

बिजनौर जनपद के नगीना में मोहल्ला सराय मीर निवासी सराफा व्यापारी रामकिशोर मित्तल न केवल अपने व्यवसाय बल्कि अपने संकल्प और व्यक्तित्व के कारण भी जाने जाते थे। 90 के दशक में जब श्रीराम मंदिर आंदोलन अपने चरम पर था, तब उन्होंने प्रतिज्ञा ली थी कि जब तक अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण नहीं होगा, वे अपने बाल नहीं कटवाएंगे। उन्होंने यह संकल्प 32 वर्षों तक निभाया। योगासन और अखाड़ों में दिखाते थे हैरतअंगेज करतब रामकिशोर मित्तल का व्यक्तित्व साधारण नहीं था। वे योगासन और अखाड़ों में अपने अद्भुत शारीरिक कौशल के लिए पूरे मंडल में प्रसिद्ध थे। कई मंचों पर उन्होंने ऐसे करतब दिखाए जिनसे दर्शक हैरान रह जाते थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 20:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: राम मंदिर बनने तक बाल नहीं कटवाने की ली थी प्रतिज्ञा, अखाड़ों के करिश्माई पहलवान रामकिशोर मित्तल का निधन #CityStates #Bijnor #रामकिशोरमित्तलनिधन #नगीनासमाचार #राममंदिरआंदोलन #अखाड़ापहलवान #योगासनकरतब #RamkishorMittalDeath #RamMandirVow #NaginaNews #SubahSamachar