Aligarh News: रामलीला का मंचन 16 सितंबर से 4 अक्टूबर तक, दाऊजी मेला लगेगा 29 अगस्त से
अलीगढ़ में रामलीला का मंचन 16 से 4 अक्टूबर तक होगा। खेरेश्वर मंदिर में 10 दिवसीय दाऊजी मेला 29 अगस्त से लगेगा। दोनों आयोजनों के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। रामलीला का मंचन 16 सितंबर से श्री रामलीला महोत्सव एवं श्रीरामलीला, गोशाला कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में श्री रामलीला भवन, अचलताल पर रामलीला का मंचन परंपरागत तरीके से 16 सितंबर से 4 अक्तूबर तक किया जाएगा। कमेटी के अध्यक्ष विमल अग्रवाल, सचिव अरविंद अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि 19 सितंबर को गणेश पूजन के साथ रामलीला का शुभारंभ होगा। श्री राम बरात का आयोजन टीकाराम मंदिर, सेंटर प्वाइंट से किया जाएगा। 21 सितंबर को अचलताल पर सरयूपार लीला, 24 सितंबर को काली जी की सवारी, 27 सितंबर को हनुमान जी की सवारी, 02 अक्तूबर को दशहरा पर रावण दहन व मेले का आयोजन होगा। 04 अक्तूबर को राज्याभिषेक के साथ रामलीला का समापन होगा। दाऊजी मेला 29 अगस्त से खेरेश्वर मंदिर में प्रत्येक वर्ष दाऊजी मेले का आयोजन होता है। इस बार दस दिवसीय मेले का आयोजन 29 अगस्त से होगा। मेले में ब्रज की संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। दो सप्ताह तक यह मेला लगता है। इसमें कुश्ती, कबड्डी आदि समेत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के साथ ही श्रीकृष्ण लीला का आयोजन होता है। श्री सिद्धपीठ खेरेश्वर धाम दाऊजी महाराज सेवा समिति के तत्वावधान में सिद्धपीठ श्री खेरेश्वर धाम मंदिर खैर रोड पर देवछठ मेले का आयोजन 29 अगस्त से किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 12:42 IST
Aligarh News: रामलीला का मंचन 16 सितंबर से 4 अक्टूबर तक, दाऊजी मेला लगेगा 29 अगस्त से #CityStates #Aligarh #RamleelaInAligarh #DaujiMelaInAligarh #AligarhNews #SubahSamachar