Agra News: रामलीला रंगमंच का भंडार गृह खुला

गंजडुंडवारा। नगर के रेलवे रोड स्थित पंचायती बाग में होने वाले श्री रामलीला महोत्सव के तत्वावधान में श्री रामलीला का शुभारंभ 30 सितंबर को होगा। इसकी तैयारियों के लिए सोमवार को आचार्य रोहित उपाध्याय ने श्री राम लीला रंगमंच के भंडार गृह की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराई की गई।मुख्य यजमान श्री रामलीला कमेटी अध्यक्ष विकास गुप्ता तथा महामंत्री अंकित सिंह चौहान रहे। भंडार गृह खुलने के पश्चात रंगमंच की साज सज्जा की तैयारियां युद्ध स्तर पर होने लगी हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष रामलीला का 76वां वर्ष है। इस वर्ष रामलीला कला मंचन फतेहपुर प्रयागराज के कलाकारों द्वारा किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 07:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: रामलीला रंगमंच का भंडार गृह खुला #RamleelaTheaterStorehouseOpened #SubahSamachar