रामनगर की रामलीला: तिमि जनक रामहि सिय समरपी बिस्व कल कीरति नई...श्रीराम समेत चारों भाई विवाह बंधन में बंधे
हिमवंत जिमि गिरिजा महेसहि हरिहि श्री सागर दई। तिमि जनक रामहि सिय समरपी बिस्व कल कीरति नई। यानी जैसे हिमवान ने शिवजी को पार्वतीजी और सागर ने भगवान विष्णु को लक्ष्मीजी दी थीं, वैसे ही जनकजी ने श्री रामचंद्रजी को सीताजी समर्पित किया। इससे विश्व में सुंदर नवीन कीर्ति छा गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 22:11 IST
रामनगर की रामलीला: तिमि जनक रामहि सिय समरपी बिस्व कल कीरति नई...श्रीराम समेत चारों भाई विवाह बंधन में बंधे #CityStates #Varanasi #RamnagarKiRamleela #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar