नृत्य के माध्यम से किया रामलीला का मंचन

संपादक जी के आदेशानुसार अनिवार्य खबरमेरठ। केएल इंटरनेशनल स्कूल में अभिनव नृत्यशाला के तत्वावधान में सोमवार को 17वें वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में अभिनव नृत्यशाला के छात्रों ने नृत्य के माध्यम से रामलीला का मंचन किया। विनायक विद्यापीठ की प्रधानाचार्य डॉ. अनुप्रिता शर्मा, गार्गी गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. वाग्मिता त्यागी, सेंट मेरीज एकेडमी की सीनियर कोऑर्डिनेटर महिमा मसीह, आरजी डिग्री कॉलेज की एसोसिएट प्रो. डॉ. मनीषा सिंघल, इनक्रिडिबल्स स्कूल की प्रधानाचार्य शर्मिला बासु, सनबीम स्कूल की प्रधानाचार्य रोनिता एडवर्ड्रस, विजन विद्यापीठ स्कूल की डायरेक्टर पूजा विहान, दिगंबर जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. दीप्ति राघव, जेएस एकेडमी की प्रधानाचार्य डॉ. पल्लवी शर्मा, प्राइमरी स्कूल की प्रधानाचार्या शशि कौशिक और सेंट मेरीज एकेडमी की जूनियर कोऑर्डिनेटर अफशा अंसारी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, विधायक अमित अग्रवाल, मेयर हरिकांत अहलुवालिया, सीडीओ नूपुर गोयल, केएल इंटरनेशनल स्कूल के वाइस चेयरमैन तेजेंद्र खुराना और संस्थापक ममता अहलावत ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। मंच संचालन यतिका पुंडीर व नैना त्यागी ने किया। कार्यक्रम में ताहिर अली, अंजना, अर्पित, अनुराधा निमेष, प्रथम, दिव्यांशी, गौहर सिद्धीकी, देविका और हरजीत का योगदान रहा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 18:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नृत्य के माध्यम से किया रामलीला का मंचन #RamlilaStagedThroughDance #SubahSamachar