Nainital News: शहर, ग्रामीण क्षेत्रों में देर रात तक रामलीला मंचन का जोर

हल्द्वानी। शहर में रामलीलाओं का मंचन जारी है। रामलीला मैदान में दिन की लीला में शबरी आश्रम प्रसंग, श्रीराम सुग्रीव मित्रता, बाली वध और रात्रि लीला में राम केवट संवाद, दशरथ मरण, भरत मिलाप का मंचन हुआ। श्री रामलीला कमेटी पीलीकोठी मुखानी में सूर्पनखा नासिका छेदन, खर दूषण वध से लेकर सीता हरण तक का शानदार मंचन हुआ। मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने लीला मंचन का शुभारंभ किया। यहां कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भैसौड़ा, संरक्षक विशंभर कांडपाल, पार्षद मुकेश बिष्ट, हरेंद्र बिष्ट, जितेंद्र प्रसाद, प्रेम बिष्ट, मोहन मेलकानी, हेमंत नेगी, शैलेंद्र बिष्ट, नवल किशोर उपाध्याय, बालकृष्ण शर्मा आदि मौजूद रहे। नगर निगम इंटर कॉलेज काठगोदाम प्रांगण में रामलीला मंचन के चौथे दिन दशरथ दरबार, मंथरा-कैकेई संवाद, दशरथ-कैकेयी संवाद और राम वनवास का मंचन हुआ। मुख्य अतिथि व्यवसायी रोबिन जैन, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट, पूर्व पार्षद नवीन पांडे, दिवेश तिवारी ने श्री राम का पूजन और आरती कर शुरुआत की। यहां कमेटी अध्यक्ष संदीप राणा, संतोष राणा, प्रमोद जोशी, मोहन बिष्ट, महेश राणा, बहादुर सिंह बिष्ट, भुवन तिवारी, हिमांशु साही, विवेक बिष्ट आदि मौजूद रहे।पंचायत घर की रामलीला में पंचम दिवस लक्ष्मण-सूर्पनखा संवाद, खर-दूषण वध का मंचन हुआ। सूर्पनखा नवीन जोशी, राम सिद्धार्थ सुयाल, लक्ष्मण निखिल के शानदार अभिनय से दर्शक मंत्रमुग्ध हुए। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष दीवान सिंह मेहरा, उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी, सचिव आनंद सिंह पड़ियार, कोषाध्यक्ष सोमदत्त जोशी, उपसचिव गोपाल सिंह बिष्ट,उपकोषाध्यक्ष कैलाश कुल्याल, मीडिया प्रभारी प्रदीप सिंह नेगी एवं संस्थापक एवं संरक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 02:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nainital News: शहर, ग्रामीण क्षेत्रों में देर रात तक रामलीला मंचन का जोर #RamlilaStagedTillLateNightInCitiesAndRuralAreas #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar