रामनगर की रामलीला: दुनिया के सबसे बड़े रंगमंच से आज उठेगा पर्दा, हर डगर होगी राममय; सजेगी क्षीरसागर की झांकी
रंगकर्म के बजाय संपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान के विधान सहेजे दुनिया के सबसे बड़े मुक्ताकाशीय मंच रामनगर की विश्वप्रसिद्ध रामलीला का पर्दा शनिवार को अनंत चतुर्दशी पर उठ जाएगा। गोधूलि बेला में रामबाग का तालाब क्षीर सागर का रूप लेगा। श्रीहरि की झांकी सजेगी और रावण जन्म, दिग्विजय, देव स्तुति और आकाशवाणी प्रसंग से 31 दिनी उत्सव का श्रीगणेश होगा। इसके साथ ही रामनगर की हर डगर राममय हो जाएगी। पर्व और उत्सवों का शहर बनारस अनंत चतुर्दशी से सांस्कृतिक समृद्धि की सतरंगी रंगत का आइना नजर आएगा। इसका रंग एक दिन पहले ही देवाधिदेव महादेव की नगरी के उपनगर में शुक्रवार से ही नजर आने लगा। प्रभु की लीला की झांकी का आनंद उठाने, स्वरूपों में देव रूपों की झलक पाने के लिए आसपास की धर्मशालाओं और मठ मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गईं। हालांकि, अब पहले की तरह साधु संन्यासी नहीं आते हैं। पूरे एक माह तक यहीं प्रवास कर रामलीला प्रेमी रामलीला का सुख लेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 00:26 IST
रामनगर की रामलीला: दुनिया के सबसे बड़े रंगमंच से आज उठेगा पर्दा, हर डगर होगी राममय; सजेगी क्षीरसागर की झांकी #CityStates #Varanasi #RamnagarKiRamleela #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar