Noida News: नारद मोह लीला मंचन के साथ रामोत्सव शुरू
लखनऊ। नवरात्र का प्रथम दिन और ऐशबाग का आकाश सबकुछ भक्ति और उल्लास से सराबोर था। रामलीला समिति ऐशबाग के धनुषाकार तुलसी मंच पर सोमवार रात जब नारद मोह लीला का सजीव मंचन हुआ तो मानो स्वर्ग ही पृथ्वी पर उतर आया। मंच पर नारद जी की तपस्या, विष्णु भगवान का नारद का अहंकार भंग करना और फिर क्रोध में विष्णु को दिया गया श्राप इन लीलाओं को जीवंत करते कलाकारों ने ऐसा दृश्य रचा कि हर दर्शक मंत्रमुग्ध रह गया। सुबह से ही शुभारंभ कलश स्थापना और गणेश पूजन से हुआ। शाम ढलते ही साढ़े सात बजे भक्ति संगीत और नृत्य ने ऐसा रंग जमाया कि श्रद्धालु झूम उठे। रात 8:30 बजे से शुरू हुआ मंचन रात 11:30 बजे तक चला। इससे पहले दोपहर को सुंदरकांड पाठ ने वातावरण को राममय बना दिया। समिति अध्यक्ष हरीश चंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ऋतुराज रस्तोगी, मंत्री शील कुमार अग्रवाल सहित असंख्य भक्त इस दिव्य आयोजन के साक्षी बने। वहीं, कार्यक्रम को केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सुकांत मजूमदार ने संबोधित किया। मंच पर राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी व अन्य मौजूद रहे। रामलीला समिति ऐशबाग के धनुषाकार तुलसी मंच पर सोमवार रात जब नारद मोह लीला का सजीव मंचन हुआ तो मा रामलीला समिति ऐशबाग के धनुषाकार तुलसी मंच पर सोमवार रात जब नारद मोह लीला का सजीव मंचन हुआ तो मा रामलीला समिति ऐशबाग के धनुषाकार तुलसी मंच पर सोमवार रात जब नारद मोह लीला का सजीव मंचन हुआ तो मा रामलीला समिति ऐशबाग के धनुषाकार तुलसी मंच पर सोमवार रात जब नारद मोह लीला का सजीव मंचन हुआ तो मा रामलीला समिति ऐशबाग के धनुषाकार तुलसी मंच पर सोमवार रात जब नारद मोह लीला का सजीव मंचन हुआ तो मा रामलीला समिति ऐशबाग के धनुषाकार तुलसी मंच पर सोमवार रात जब नारद मोह लीला का सजीव मंचन हुआ तो मा रामलीला समिति ऐशबाग के धनुषाकार तुलसी मंच पर सोमवार रात जब नारद मोह लीला का सजीव मंचन हुआ तो मा रामलीला समिति ऐशबाग के धनुषाकार तुलसी मंच पर सोमवार रात जब नारद मोह लीला का सजीव मंचन हुआ तो मा रामलीला समिति ऐशबाग के धनुषाकार तुलसी मंच पर सोमवार रात जब नारद मोह लीला का सजीव मंचन हुआ तो मा रामलीला समिति ऐशबाग के धनुषाकार तुलसी मंच पर सोमवार रात जब नारद मोह लीला का सजीव मंचन हुआ तो मा रामलीला समिति ऐशबाग के धनुषाकार तुलसी मंच पर सोमवार रात जब नारद मोह लीला का सजीव मंचन हुआ तो मा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 23, 2025, 02:47 IST
Noida News: नारद मोह लीला मंचन के साथ रामोत्सव शुरू #RamotsavBeginsWithThePerformanceOfNaradaMohLeela #SubahSamachar
