Moradabad News: रैंप हो रहे तैयार, अगले माह खुल जाएगा कपूर कंपनी पुल

मुरादाबाद। लाइनपार व शहर की ओर नए कपूर कंपनी पुल के रैंप को जोड़ने का काम शुरू हो गया है। रेलिंग का काम भी साथ में चल रहा है। अब सिर्फ ऊपर का फर्श बाकी है। रेलवे की इंजीनियरिंग टीम का दावा है कि बारिश बाधा नहीं बनी तो अगले माह तक पुल को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। पांच लाख की आबादी को प्रभावित करने वाला यह पुल 25 दिन के बाद दोबारा बनकर तैयार हो जाएगा। दो अक्तूबर को दशहरा मेले से पहले यातायात शुरू होने से लोगों को सहूलियत होगी। रेलवे का कहना है कि कैरिज एंड वैगन शाखा की ओर रैंप को बाद में जोड़ा जाएगा पहले आम लोगों के लिए रास्ता तैयार किया जा रहा है। स्लैब डालने का काम लगभग पूरा हो चुका है। नए पुल का निर्माण पिछले ढाई साल से चल रहा है। नए पुल को तीन मीटर चौड़ा और 170 मीटर लंबा बनाया जा रहा है। अधिकारियों का दावा है कि नया पुल 30 सितंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। लाइनपार के बाशिंदे पुल के बनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता का कहना है कि तय समय से कार्य पूरा करने के लिए टीम को निर्देशित किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 03:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad News: रैंप हो रहे तैयार, अगले माह खुल जाएगा कपूर कंपनी पुल #RampsAreGettingReady #KapoorCompanyBridgeWillOpenNextMonth #SubahSamachar