Rampur: सांसद घनश्याम लोधी को जान की धमकी का मामला, उड़ीसा के लिए रामपुर और मुराबाद की पुलिस टीम रवाना
रामपुर से भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी को धमकी दिए जाने मामले में रामपुर और मुरादाबाद की पुलिस उड़ीसा के लिए रवाना हो गई है। क्योंकि प्रांरभिक जांच में यह बात सामने आई थी कि जिस मोबाइल नंबर के व्हाट्सएप से सांसद को धमकी जा रही है वह उड़ीसा का है। उड़ीसा में जांच-पड़ताल कर पुलिस इस मामले के तह में जाने की कोशिश करेगी। सांसद घनश्याम सिंह लोधी को लश्कर-ए-खालसा के नाम पर धमकी भरे संदेश भेजे जा रहे हैं। उन्होंने पूरे मामले की शिकायत एसपी से की थी। इसके बाद सिविल लाइंस कोतवाली में धमकी भरे संदेश भेजने वाले संदीप सिंह के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करा दी गई थी। बार-बार धमकी भरे संदेश मिलने के बाद सांसद की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। पुलिस की सर्विलांस टीम के साथ-साथ खुफिया एजेंसिया भी इस मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक उड़ीसा के नंबर से सांसद को धमकी दी जा रही है। पुलिस का ऐसा मानना है कि सांसद को धमकी विदेश से दी जा रही है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी शलभ माथुर ने दस सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है। इस टीम में मुरादाबाद और रामपुर के पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया है। इस टीम में मुरादाबाद के छजलैट थाने के प्रभारी को शामिल किया गया क्योंकि वहां के भी एक भाजपा नेता को इसी तरह के धमकी भरे संदेश मिले हैं। छजलैट के भाजपा नेता को जिस नंबर से धमकी दी गई है वह भी उड़ीसा का है। एएससी डॉ. संसार सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। जल्द ही पुलिस धमकी देने वाले तक पहुंच जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 23:59 IST
Rampur: सांसद घनश्याम लोधी को जान की धमकी का मामला, उड़ीसा के लिए रामपुर और मुराबाद की पुलिस टीम रवाना #CityStates #Rampur #RampurTodayNews #MpGhanshyamLodhi #SubahSamachar