Rampur: फरवरी में रामपुर आ सकते हैं सीएम योगी, विकास कार्यों की देंगे सौगात, वीआईपी गेस्ट हाऊस का उद्घाटन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फरवरी माह में रामपुर आ सकते हैं। वो जौहर अली रोड पर बने वीआईपी गेस्ट हाऊस का उद्घाटन और भइया नगला के पुल का शिलान्यास कर सकते हैं। इस बात की जानकारी भाजपा विधायक आकाश सक्सेना दी। हालांकि उन्होंने कहा कि अभी कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। मोहम्मद अली जौहर रोड स्थित रामपुर क्लब की जमीन पर गेस्ट हाऊस बनवाया है। जिसमें 16 वीआईपी कमरे और कर्मचारियों के रहने के लिए आवास बने हैं। इसका निर्माण कार्य पूरा हो गया है, लेकिन फर्नीचर, स्टॉफ आदि की व्यवस्था नहीं हो सकी है। ये गेस्ट हाऊस लोक निर्माण विभाग की ओर से बनवाया गया है। लिहाजा, देखरेख के अभाव में गेस्ट हाऊस बदहाल हो रहा है। ऐसे में अब भाजपा आकाश सक्सेना ने गेस्ट हाऊस को चालू कराने की कवायद शुरू कर दी है। उन्होंने मंगलवार को लखनऊ में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद से मुलाकात की। उन्होंने मंत्री को गेस्ट हाऊस की स्थित और अपने विधानसभा क्षेत्र की सडकों के निर्माण, विशेष मरम्मत, चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के प्रस्ताव दिए। उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री सभी प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। साथ ही लोक निर्माण विभाग केअधिकारियों को सभी सड़कों पर काम शुरू कराने और गेस्ट हाऊस के सुधार के निर्देश दे दिए। विधायक ने बताया कि फरवरी के प्रथम सप्ताह में गेस्ट हाऊस का उदघाटन होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन करेंगे। ग्रामीण इलाकों को 18 सड़कें बनेंगी पक्की शहर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में 18 ऐसे मार्ग हैं, जो अब तक पक्के नहीं हो सके हैं। इन मार्गों को विधायक ने प्रमुखता से अपने प्रस्तावों में शामिल करते हुए भेजा है। विधायक ने बताया कि अजीतपुर-पंजाबनगर-जौलपुर मार्ग सबसे अहम है। लिहाजा, इसके साथ ही चार और मार्गों के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण, 14 मार्गों की विशेष मरम्मत के कार्य भी स्वीकृत हो गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 23:42 IST
Rampur: फरवरी में रामपुर आ सकते हैं सीएम योगी, विकास कार्यों की देंगे सौगात, वीआईपी गेस्ट हाऊस का उद्घाटन #CityStates #Rampur #RampurNews #RampurTodayNews #RampurBjpMla #SubahSamachar