Rampur: सीरिया के राजदूत से नवेद मियां ने की मुलाकात, फरवरी में रामपुर आएंगे डॉ. बस्साम अलखतीब
पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने भारत में सीरिया के राजदूत डॉ. बस्साम अलखतीब से नई दिल्ली स्थित दूतावास में मुलाकात की। उन्होंने राजदूत से रामपुर की कला, संस्कृति व साहित्य को लेकर चर्चा की। राजदूत फरवरी माह में रामपुर आएंगे। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने बताया कि भारत और सीरिया के बीच ऐतिहासिक संबंध हैं। सीरियाई राष्ट्रपति हाफिज अल असद 1970 और 1983 में भारत आए थे, जबकि राष्ट्रपति बशर अल असद भी 2008 में यहां का दौरा कर चुके हैं। भारत की राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल, प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और अटल बिहारी वाजपेई से लेकर मुरली मनोहर जोशी, अरुण जेटली, आनंद शर्मा और सलमान खुर्शीद तक अनेकों राजनीतिज्ञ केंद्र सरकार में मंत्री रहने के दौरान सीरिया का दौरा कर चुके हैं। दोनों ही देशों के बीच 1975 से प्रभावी संबंध हैं। नवेद मियां ने बताया कि राजदूत डॉ. बस्साम अलखतीब बहुत ही प्रतिष्ठित परिवार से हैं। उनसे रामपुर के इतिहास, कला, संस्कृति और साहित्य पर बातचीत हुई है। रजा लाइब्रेरी आने के निमंत्रण पर उन्होंने सहमति व्यक्त की है। फरवरी में राजदूत रामपुर आएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 16:44 IST
Rampur: सीरिया के राजदूत से नवेद मियां ने की मुलाकात, फरवरी में रामपुर आएंगे डॉ. बस्साम अलखतीब #CityStates #Rampur #RampurNews #RampurTodayNews #RampurHindiNews #SubahSamachar