Rampur: सर्दी के सितम के चलते 10 जनवरी तक बंद रहेंगे 12वीं तक स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी रहेगा सन्नाटा
रामपुर में बढ़ती ठंड के कारण 10 जनवरी तक कक्षा 12 तक के सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने के आदेश जारी हुए हैं। पूर्व में कक्षा 08 तक के ही स्कूल बंद थे। ऐसे में इस कड़ाके की सर्दी में उच्च कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ठिठुरते हुए स्कूल- कॉलेज जाना पड़ रहा था। सर्दी का सितम जारी है। रोजाना तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। सुबह में कड़ाके की सर्दी के बीच कोहरा और गलन ने ठिठुरन बढ़ाई हैं। वहीं दिन में सूर्य देव के दर्शन भी नहीं हो रहे हैं। ऐसे में आम जनमानस के अलावा पशु, पक्षी व जीव सभी सर्दी से बेहाल हैं। जनपद के 8 वीं तक के स्कूलों 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित है। अब कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल-कॉलेजों में भी अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि सभी बोर्ड के 12वीं तक के कॉलेज 10 जनवरी तक बंद रहेंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों को भी 14 जनवरी तक बंद किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 14 जनवरी तक आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति नहीं होगी। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री विभागीय कार्यों को संपादित करेंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2023, 20:46 IST
Rampur: सर्दी के सितम के चलते 10 जनवरी तक बंद रहेंगे 12वीं तक स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी रहेगा सन्नाटा #CityStates #Rampur #RampurNews #RampurTodayNews #RampurSchool #SubahSamachar