Rampur : नाग-नागिन के जोड़े ने गांववालों को किया हैरान, बनने लगीं कहानियां

मसवासी के खुशहाल गांव में नाग और नागिन का जोड़ा कौतूहल का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कई दिनों से नाग जंगल से गांव की आबादी की ओर चला जाता है। उसे तलाश करते नागिन आती है। इसके बाद जोड़ा पुनः जंगल में चला जाता है। नाग और नागिन को लेकर अनेक किंवदंतियां प्रचलित हैं कि दोनों एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते हैं। यदि दोनों में से एक मर जाए तो उसके बिछोह में दूसरा भी जिंदा नहीं रह पाता। कहा तो यहां तक जाता है कि अगर दोनों में किसी एक को कोई मार दे दो दूसरा उसका बदला भी लेता है। मसवासी के खुशहालपुर गांव में पिछले चार दिनों से नाग-नागिन का जोड़ा कौतूलहल का विषय बना हुआ है। गांव के लोगों का कहना है कि नाग प्रतिदिन गांव के चौराहे पर आ जाता है। कुछ देर बाद नागिन भी वहां आ जाती है। कुछ समय बाद यह जोड़ा जंगल में अपने स्थान पर चला जाता है। एकाध दिन तो लोगों ने ध्यान नहीं दिया लेकिन जब उनका यह शगल लगातार देखा गया तो कौतूहल का विषय बन गया। ग्रामीणों का कहना है कि पहले नाग आता है फिर नागिन। बाद में दोनों साथ चले जाते हैं। गांव निवासी रोशन लाल, रामनाथ, संदीप, सोमपाल और राजेंद्र कुमार कहना है कि खास बात यह है कि नाग-नागिन का जोड़ा किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचाता है। इस बीच ग्रामीणों ने डीएफओ सूचना देकर नाग-नागिन के जोड़े को पकड़वा कर पीपली जंगल में छोड़ने को कहा। ग्रामीणों का कहना है कि डीएफओ राजीव कुमार ने कहा कि ठंड में सांप अपने बिल में ही रहते हैं। संभव है कि भोजन की तलाश में वो बाहर निकल रहे हों।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 01:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rampur : नाग-नागिन के जोड़े ने गांववालों को किया हैरान, बनने लगीं कहानियां #CityStates #Rampur #SnakeCouple #SubahSamachar