राम नाम भवसागर तारने वाली नाव : आचार्य लखन

- श्रीराम कथा के दूसरे दिन द्वादश ज्योतिर्लिंग का प्रसंग सुनायासंवाद न्यूज एजेंसीसमालखा। रामलीला मैदान में 14वें रामकथा महोत्सव के दूसरे दिन द्वादश ज्योतिर्लिंगों का व्यास गद्दी पर विराजमान आचार्य लखन शांडिल्य ने व्याख्यान किया। उन्होंने कहा कि शिव ही सत्य हैं शिव आदिदेव हैं और भगवान राम के परम भक्त हैं। सब नामों और मंत्रों में राम नाम सर्वोत्तम है। यह नाम लेने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और भक्ति मिलती है। उन्होंने कहा कि सब वेद, शास्त्र और पुराण जिस सार की ओर संकेत करते हैं वह राम नाम है। रामनाम का जप करने से जन्म-जन्मांतर के पाप मिट जाते हैं। साधक को मोक्ष प्राप्त हो जाता है। शिव स्वयं निरंतर राम नाम जप करते हैं। यदि कोई जीव केवल राम कह दे तो समझो उसने सारे तीर्थों का स्नान कर लिया, सारे यज्ञ कर लिए और समस्त पुण्य प्राप्त कर लिया। राम नाम ही भवसागर से तारने वाला नाव है। इस दौरान हनुमान की झांकी निकल गई। इस अवसर पर लालचंद चोपड़ा, नरेश चोपड़ा, कृष्ण बेनीवाल, बलदेव चोपड़ा, महेश गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, नितेश मल्होत्रा, विक्रम नरवाल, रिंकू गुप्ता, अनिल अरोड़ा व केसर महिंद्रा उपस्थित रहे। मुख्यातिथि समाजसेवी एवं पूर्व पार्षद जयपाल कुहाड़ और वार्ड-नौ से पार्षद पति विकास कुहाड़ रहे। क्लब के सदस्यों ने आचार्य को रामकथा पुस्तिका भेंट की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2025, 02:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




राम नाम भवसागर तारने वाली नाव : आचार्य लखन #Ram'sNameIsTheBoatThatCrossesTheOceanOfLife:AcharyaLakhan #SubahSamachar