UP News: बिना मान्यता राम स्वरूप यूनिवर्सिटी करा रही एलएलबी, छात्र-छात्राओं ने जमकर किया हंगामा और नारेबाजी

यूपी के बाराबंकी में शहर कोतवाली क्षेत्र के गदिया स्थित राम स्वरूप यूनिवर्सिटी के एलएलबी के छात्र-छात्राओं ने गेट के बाहर जमकर हंगामा और नारेबाजी की। स्टूडेंट्स का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन बिना मान्यता के ही एलएलबी की पढ़ाई करा रहा है। इससे सैकड़ों छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधेरे में हैं। तीन दिन पहले शुक्रवार को भी प्रदर्शन हुआ था। उस समय यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दो दिन का समय मांगा था। जवाब से संतुष्ट न होने पर सोमवार को सुबह 11 बजे से प्रदर्शन तेज हो गया। सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने जमकर नारेबाजी की। इनके समर्थन में एबीवीपी के कार्यकर्ता भी आ गए। प्रदर्शनकारियों के अलावा बीबीए के छात्र भी शामिल हुए। पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन उन्हें मानने में जुटा रहा। लेकिन, छात्र लिखित मान्यता का कागज की मांग पर अड़े रहे। प्रदर्शन कर रहे एलएलबी के छात्र-छात्राओं ने वैभव शुक्ला, आदित्य यादव, शिवनाथ यादव, दुर्गेश सिंह, अर्पिता, अभिषेक रस्तोगी ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन एलएलबी की फर्जी मान्यता दिखाकर एडमिशन ले रहा है। प्रशासन धमकी दे रहा है कि प्रदर्शन करोगे तो कॉलेज से निलंबित कर दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 15:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: बिना मान्यता राम स्वरूप यूनिवर्सिटी करा रही एलएलबी, छात्र-छात्राओं ने जमकर किया हंगामा और नारेबाजी #CityStates #Barabanki #Lucknow #UttarPradesh #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsInHindi #UpWeatherNews #UpNewsLiveTodayLive #SubahSamachar