रणबीर कपूर या विक्की कौशल दोनों में कौन है बड़ा सुपरस्टार? फैंस में छिड़ी बहस; लव एंड वॉर में साथ आएंगे नजर
रणबीर कपूर और विक्की कौशल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग में व्यस्त हैं। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ये दोनों कलाकार पहली बार साथ नजर आएंगे। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का इंतजार इसलिए भी है क्योंकि रणबीर और विक्की दोनों को ही बॉलीवुड की अगला सुपरस्टार माना जा रहा है। हालांकि, विक्की कौशल इंडस्ट्री में रणबीर कपूर से लगभग आठ साल जूनियर हैं। लेकिन छावा जैसी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मदेने के बाद विक्की कौशल की गिनती भी इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में होती है। जबकि रणबीर कपूर ये साबित कर चुके हैं कि वो अपनीपीढ़ी के मौजूदा वक्त में इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। यही कारण है कि दोनों सितारों के साथ में आने पर अब उनके फैंस के बीच एक बहस छिड़ गई है कि दोनों में बड़ा सुपरस्टार कौन है हालांकि, अभिनेताओं के बीच ऐसी कोई राइवलरी देखने को नहीं मिलती है। आइए ये जानने का प्रयास करते हैं कि विक्की-रणबीर में कौन है किस पर भारी…
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 16:45 IST
रणबीर कपूर या विक्की कौशल दोनों में कौन है बड़ा सुपरस्टार? फैंस में छिड़ी बहस; लव एंड वॉर में साथ आएंगे नजर #Bollywood #Entertainment #National #RanbirKapoor #VickyKaushal #RanbirVsVicky #RanbirXVicky #RanbirKapoorMovies #RanbirKapoorCareer #LoveAndWar #SubahSamachar
