रंगभरी एकादशी: श्रीकृष्ण जन्मस्थली से आया उपहार श्रीकाशी विश्वनाथ को किया गया भेंट, बाबा-गौरा को लगाई गई हल्दी

श्री काशी विश्वनाथ धाम में रंगभरी एकादशी का उत्सव और उल्लास कण-कण में नजर आ रहा है। श्रद्धालुओं ने बाबा और गौरा को हल्दी लगाकर गुलाल अर्पित किया। रविवार को मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने भी बाबा को हल्दी अर्पित की। फूलों से सजी पालकी में बाबा और गौरा की चल रजत प्रतिमा को धाम में भ्रमण कराया गया। सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने भावांजलि अर्पित की। रविवार को रंगभरी एकादशी के दूसरे दिन सुबह से ही धाम में उत्सव का उल्लास शुरू हो गया। धाम में पधारे श्रद्धालु और विशिष्ट अतिथि श्री काशी विश्वनाथ व माता गौरा की हल्दी उत्सव में भक्तिभाव से शामिल हुए। श्री कृष्ण जन्मस्थली मथुरा से आया अबीर-गुलाल एवं उपहार सामग्री तथा सोनभद्र से धाम में पधारे वनवासी समाज के भक्तों ने राजकीय फूल पलाश से निर्मित हर्बल गुलाल को श्री काशी विश्वनाथ महादेव को विधि-विधान से अर्पित किया। मंदिर न्यास का प्रतिनिधित्व करते हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण एवं डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण ने श्री विश्वेश्वमहादेव का पूजन कर हर्बल गुलाल चढ़ाया। इसके पश्चात पालकी पर विराजमान श्री काशी विश्वनाथ महादेव और माता गौरा की चल रजत प्रतिमा प्रांगण में भ्रमण करते हुए मंदिर चौक पहुंची। चल रजत प्रतिमा के विराजमान होते ही भक्तों ने हल्दी, पुष्प, अबीर- गुलाल अर्पित कर मंगल गीत गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 10, 2025, 13:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




रंगभरी एकादशी: श्रीकृष्ण जन्मस्थली से आया उपहार श्रीकाशी विश्वनाथ को किया गया भेंट, बाबा-गौरा को लगाई गई हल्दी #CityStates #Varanasi #ShriKrishnaJanmbhumi #KashiVishwanathMandir #VaranasiNews #SubahSamachar