रणजी का रण: टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ओडिशा की टीम को लगे शुरुआती झटके, मावी खाली हाथ
आज यानी 17 जनवरी से भामाशाह पार्क में उत्तर प्रदेश व ओडिशा की टीमों के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है।इससे पहले दोनों टीमों ने रविवार को साढ़े तीन घंटे अभ्यास किया। मंगलवार सुबह भामाशाह पार्क पहुंचीदोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान में हैं। आज मुकाबले में ओडिशा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमें इस प्रकार हैं। उत्तर प्रदेश (प्लेइंग इलेवन): ध्रुव जुयाल (विकेट कीपर), प्रियम गर्ग, अक्षदीप नाथ, रिंकू सिंह, समीर चौधरी, समर्थ सिंह, करण शर्मा (कप्तान), कुणाल यादव, सौरभ कुमार, शिवम मावी, कार्तिकेय जायसवाल। ओडिशा (प्लेइंग इलेवन): अनुराग सारंगी, शांतनु मिश्रा, सुभ्रांशु सेनापति (कप्तान), कार्तिक बिस्वाल, गोविंदा पोद्दार, प्रयास सिंह, राजेश धूपर (विकेटकीपर), अभिषेक राउत, जयंत बेहरा, सुनील राउल, सूर्यकांत प्रधान। यूपी टीम की प्लेइंग इलेवन में मेरठ के चार खिलाड़ी शामिल - शिवम मावी, प्रियम गर्ग, समीर चौधरी, सौरभ कुमार।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 11:13 IST
रणजी का रण: टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ओडिशा की टीम को लगे शुरुआती झटके, मावी खाली हाथ #CityStates #Meerut #UttarPradesh #MeerutNewsToday #रणजीकारण #भामाशाहक्रिकेटस्टेडियममेरठ #उत्तरप्रदेशसमाचार #लेटेस्टन्यूज #यूपीन्यूज #मेरठन्यूज #SubahSamachar