Ranji Trophy: बड़ौदा की टीम उत्तर प्रदेश से 37 रन पीछे, जम्मू-कश्मीर, त्रिपुरा और ओडिशा की अच्छी शुरुआत

उत्तर प्रदेश के स्पिनर सौरभ कुमार और शिवम शर्मा ने बुधवार को यहां रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ए में बड़ौदा के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया। उत्तर प्रदेश की टीम पहली पारी में 258 रन पर सिमट गई। उत्तर प्रदेश के लिए अक्शदीप नाथ ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 165 गेंदों में 71 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 10 चौके लगाए। बड़ौदा के लिए भार्गव भट्ट ने 81 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। जवाब में बड़ौदा की टीम ने पहली पारी में छह विकेट पर 221 रन बनाए। बड़ौदा की टीम अभी 37 रन से पीछे है। उत्तर प्रदेश के लिए सौरभ ने 75 रन और शिवम ने 53 रन देकर दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा करण शर्मा ने 40 रन देकर एक विकेट हासिल किया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के दौरान बड़ौदा के निनाद राठवा अपने शतक से सात रन दूर हैं। वह 93 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने अपनी पारी में 161 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 12 चौके लगाए। उत्तर प्रदेश दूसरे दिन सात विकेट पर 225 रन से आगे खेलने उतरा। उत्तर प्रदेश की टीम अपने स्कोर में 33 रन ही जोड़ पाई और 258 रन पर सिमट गई। जम्मू-कश्मीर ने विदर्भ को 272 पर समेटा, उमर ने लिए पांच विकेट उमर नाजीर मीर (5/39) की मदद से जम्मू-कश्मीर ने बुधवार को यहां रणजी ट्रॉफी के ग्रुप डी में विदर्भ को पहली पारी में 272 रन पर समेट दिया। जम्मू-कश्मीर ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे और इस तरह विदर्भ को पहली पारी में 81 रन की बढ़त मिली। जम्मू-कश्मीर ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय तीन विकेट पर 75 रन बनाए। कप्तान शुभम खजुरिया 39 और फाजील रशीद एक रन बनाकर खेल रहे थे। जम्मू-कश्मीर अभी छह रन पीछे है। मणिशंकर के पांच विकेट से पंजाब 203 रन सिमटा मणिशंकर मुरसिंह (5/48) की शानदार गेंदबाजी की मदद से त्रिपुरा ने बुधवार को यहां रणजी ट्रॉफी के ग्रुप डी के मुकाबले में पंजाब की टीम को पहली पारी में 203 रन पर समेट दिया। पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह (55 रन) ने सर्वाधिक रन बनाए। जवाब में त्रिपुरा की टीम ने बिना विकेट खोए 17 रन बना लिए। त्रिपुरा अभी 186 रन पीछे है। हरियाणा के खिलाफ ओडिशा की अच्छी शुरुआत अनुराग सारंगी (63 रन) और शांतनु मिश्रा (60 रन) के अर्धशतकों की मदद से ओडिशा ने बुधवार को यहां रजणी ट्रॉफी के ग्रुप ए में हरियाणा के पहली पारी में बनाए 338 के जवाब में अच्छी शुरुआत की। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय ओडिशा ने तीन विकेट पर 204 रन बनाए। सुभ्रांशु सेनापति 42 और कार्तिक बिस्वाल 29 रन बनाकर खेल रहे थे। ओडिशा की टीम अभी 134 रन से पीछे है। हरियाणा के लिए कप्तान युजवेंद्र चहल ने 55 रन देकर सर्वाधिक दो विकेट चटकाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 22:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ranji Trophy: बड़ौदा की टीम उत्तर प्रदेश से 37 रन पीछे, जम्मू-कश्मीर, त्रिपुरा और ओडिशा की अच्छी शुरुआत #CricketNews #National #RanjiTrophy2023 #SubahSamachar