Ranji Trophy: ओडिशा के शांतनु ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ जड़ा शतक, हरियाणा के खिलाफ अनुस्तुप सैकड़ा
शांतनु मिश्रा के नाबाद शतक से ओडिशा ने मंगलवार को रणजी ट्रॉफी में उतर प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट पर 222 रन बनाए। शांतनु ने 218 गेंद में नाबाद 107 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 14 चौके लगाए। अन्य शीर्ष क्रम और मध्य क्रम के बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए। एक समय ओडिशा का स्कोर 20 रन पर चार विकेट था, लेकिन शांतनु ने राजेश धुपर के साथ पांचवें विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी करके टीम की पारी को संभाला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 22:55 IST
Ranji Trophy: ओडिशा के शांतनु ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ जड़ा शतक, हरियाणा के खिलाफ अनुस्तुप सैकड़ा #CricketNews #National #RanjiTrophy #Odisha #ShantanuMishra #ShantanuMishraCentury #UttarPradeshVsOdisha #AnustupMajumdar #BengalVsHaryana #SubahSamachar