रणजी ट्रॉफी: पंजाब ने जम्मू कश्मीर को 4 विकेट से हराया, मुसैफ एजाज के 89 रन की पारी नहीं आई काम
रणजी ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर को पंजाब की टीम ने 4 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। शुक्रवार को अंतिम दिन के खेल में जम्मू-कश्मीर के मध्यक्रम के बल्लेबाज मुसैफ एजाज की शानदार 89 रन की पारी खेली। प्रदेश की टीम ने 38 ओवर में 205 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 83 रन की धमाकेदार पारी के दम पर पंजाब ने मात्र 24.5 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली। अभिषेक ने मात्र 47 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 83 रन बनाए। कप्तान मंदीप सिंह 39 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 45 के स्कोर पर नाबाद रहे। जम्मू-कश्मीर के लिए आबिद मुश्ताक ने आठ ओवर में 56 रन देकर चार विकेट लिए। तजीम यूनुस टाक ने एक विकेट झटका। इससे पहले, 18/1 के ओवर नाइट स्कोर से दूसरी पारी की शुरुआत करते हुए जम्मू-कश्मीर ने मुसैफ एजाज की शानदार पारी के दम पर टीम ने 63.4 ओवर में 260 रन बनाए और पंजाब को 205 रनों का लक्ष्य दिया। मुसैफ ने 122 गेंदों पर 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 89 रन बनाए। फाजिल राशिद ने 46 रनों का योगदान दिया। पंजाब के बलतेज ने 19 ओवर में 45 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि मयंक मारकंडे ने 15.4 ओवर में 61 रन देकर 4 विकेट लिए। सिद्धार्थ कौल ने भी एक विकेट लिया। पंजाब ने इस जीत से छह अंक अर्जित किए हैं, जबकि जम्मू-कश्मीर की टीम का अभी तक खाता नहीं खुला है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 00:04 IST
रणजी ट्रॉफी: पंजाब ने जम्मू कश्मीर को 4 विकेट से हराया, मुसैफ एजाज के 89 रन की पारी नहीं आई काम #CityStates #Jammu #JammuAndKashmir #SubahSamachar