Ranji Trophy: सरफराज ने बल्ले से दिया चयनकर्ताओं को जवाब, भारतीय टीम में नहीं चुने जाने के बाद फिर जड़ा शतक

मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी में एक और शतक जड़ दिया है। भारतीय टीम में नहीं चुने जाने के चार दिन बाद उन्होंने शतक लगाकर चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है। सरफराज का प्रथम श्रेणी में यह 13वां शतक है। पिछली सात में उन्होंने तीसरी बार सैकड़ा लगाया है। रणजी के इस सीजन में आठ पारियों में उनके 500 से ज्यादा रन हो गए हैं। सरफराज ने जब अपना शतक पूरा किया तो मुंबई के कोच अमोल मजूमदार ने अपनी टोपी उतारकर उनका अभिवादन किया। अमोल ने रणजी के 171 मैचों में 11167 रन बनाए थे, लेकिन उन्हें कभी भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। वह वसीम जाफर के बाद रणजी इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सरफराज के टीम में नहीं चुने जाने के दर्द को उनसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता है। अमोल का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आया और वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 15:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ranji Trophy: सरफराज ने बल्ले से दिया चयनकर्ताओं को जवाब, भारतीय टीम में नहीं चुने जाने के बाद फिर जड़ा शतक #CricketNews #National #RanjiTrophy #SarfarazKhan #SarfarazKhanCentury #MumbaiVsDelhi #DelhiVsMumbai #SarfarazKhanStats #SarfarazKhanCareer #TeamIndia #IndiaVsAustralia #IndVsAus #SubahSamachar