रणजीत सागर डैम के फ्लड गेट खोले: पानी में फंसे परिवार के चार लोग, दो साल का मासूम भी, छह घंटे बाद रेस्क्यू
पंजाब में लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ने लगे हैं। सबसे बुरा हाल पठानकोट जिले का है। यहां भारी बारिश के चलते नदियां व नाले उफान पर हैं। गांवों को जोड़ने वाले सड़कें, पुल व हाईवे टूट चुके हैं। शहर से लेकर बाजारों में पानी भर गया है। बारिश की वजह से जन जीवन प्रभावित हो रहा है। कई जगह तो लोगों ने अपने घर खाली कर दिए हैं। रंजीत सागर डैम के फ्लड गेट खोल दिए गए हैं। इसके अलावा पंजाब के अन्य जिलों में भी बारिश हो रही है। बठिंडा, फिरोजपुर, अमृतसर समेत अन्य भागों में बरसात हो रही है। रणजीत सागर डैम के जैसे ही गेट खोले गए तो एक परिवार के चार सदस्य रावी दरिया के पानी के बीच फंस गए। इनमें 2 साल का बच्चा, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। इनमें मोहम्मद शफी, रेशमा, बीनू और एक बच्चा भी है। ये लोग गुज्जर परिवार से हैं जो अपनी भेड़- बकरियों के साथ रावी दरिया के किनारे डेरा डालकर रह रहे थे। थाना शाहपुरकंडी की पुलिस द्वारा सुबह 10 बजे से परिवार को रेस्क्यू करने की कोशिश में जुटी हुई थी। एसएचओ शाहपुरकंडी अमनदीप कौर ने बताया कि इन लोगों को छह घंटे बाद रेस्क्यू करने कर सुरक्षित निकाल लिया गया है। इसके अलावा पठानकोट के अर्धपहाड़ी क्षेत्र धार कलां में भारी बारिश के वजह से कई जगह लैंड स्लाइड हुआ है। भूस्खल के बाद मलबा सरकारी स्कूल तक पहुंच गया है। मिट्टी को कीचड़ स्कूल के क्लास रूम में घुस गया है। हालांकि जिला प्रशासन की तरफ से बारिश के चलते स्कूलों को सोमवार को बंद करवा दिया गया है। दो गर्भवती महिलाओं को रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल फिरोजपुर में सेहत विभाग की टीम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों से रेस्क्यू कर दो गर्भवति महिलाओं को रेस्क्यू कर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों महिलाओं की अस्पताल में डिलीवरी हुई। सिविल सर्जन डॉ. राजविंदर कौर ने बताया कि बाढ़ प्रभावित गांवों में उनकी टीमों ने मेडिकल कैंप लगाए हैं। उनकी सेहत विभाग और जिला प्रशासन टीम ने रेस्क्यू कर बाढ़ प्रभावित सीमावर्ती गांव टेंडी वाला से गर्भवती महिला मनजीत कौर और टापू कालू वाला जो चारों तरफ सतलुज दरिया के पानी से घिरा हुआ है, यहां से गर्भवती महिला मनप्रीत कौर को रेस्क्यू कर सिविल अस्पताल फिरोजपुर में दाखिल करवाया है। महिलाएं व नवजात 15 दिन तक अस्पताल में ही रहेंगे। बठिंडा में 23.4 एमएम बारिश बठिंडा में रविवार दोपहर के बाद शुरू हुई बारिश सोमवार को भी जारी रही। रविवार रातभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। सोमवार को दिन भर बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दोपहर ढाई बजे तक 23.4 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 16:17 IST
रणजीत सागर डैम के फ्लड गेट खोले: पानी में फंसे परिवार के चार लोग, दो साल का मासूम भी, छह घंटे बाद रेस्क्यू #CityStates #Chandigarh-punjab #Punjab #RanjitSagarDam #RainAlert #SubahSamachar