Ranya Rao: कई बार मारे थप्पड़ और खाना नहीं दिया, रान्या राव का डीआरआई पर बड़ा इल्जाम
कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को हाल ही में सोना तस्करी मामले में बेंगलुरू एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। अब उन्होंने इल्जाम लगाया है कि राजस्व खुफिया निदेशालय के अफसर ने उन्हें कई बार थप्पड़ मारे, खाना नहीं दिया और उनसे सादे कागज पर दस्तखत करने को कहा। अतिरिक्त महानिदेशक को लिखे एक खत में रान्या राव ने कहा कि वह निर्दोश हैं और उन्हें गलत केस में फंसाया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 15, 2025, 14:24 IST
Ranya Rao: कई बार मारे थप्पड़ और खाना नहीं दिया, रान्या राव का डीआरआई पर बड़ा इल्जाम #Bollywood #Entertainment #National #RanyaRao #RanyaRaoNews #SubahSamachar