Deoria News: जेल में तलाशी में चूक से फरार हो गया दुष्कर्म का आरोपी

जेल में तलाशी में चूक से फरार हो गया दुष्कर्म का आरोपी देवरिया। जेल गेट के बंदी रक्षकों की लापरवाही का फायदा उठाकर अमन पांडेय फरार हो गया। इस मामले में जांच बैठा दी गई है। बंदी रक्षकों की लापरवाही का फायदा शातिर उठाते रहे हैं। जेल सूत्रों के अनुसार, कोई भी मुुलाकाती अगर किसी बंदी व कैदी से मिलने जाता है तो उसके हाथ पर मुहर लगती है। लौटते समय उसे देखा जाता है। पर अमन के मामले में जेल गेट पर तलाशी लेने वाले बंदी रक्षकों ने लापरवाह ढंग से तलाशी ली। इसका फायदा उसने उठा लिया, क्योंकि अगर हाथ पर लगी मुहर को देखा गया रहता तो उसकी चालाकी पकड़ ली गई होती। इसी तरह अभी कुछ दिन पहले एक बंदी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आया था, उसने भी भागने की कोशिश की थी। हालांकि, बंदी रक्षकों की नजर उस पर पड़ गई। नवंबर माह में अयोध्या जिले के खिरावन बाहुन बाजार थाना क्षेत्र के इनायत नगर का प्रवीन उर्फ प्रदीप पाल हत्या के आरोप में जेल में बंद था। दो नवंबर को बंदी रक्षक उसे जिला अस्पताल लेकर गए थे। वहां से वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। अब तक पुलिस उसे नहीं पकड़ पाई है। अब देखना है कि जांच कमेटी की गाज कितने जेल कर्मियों पर गिरती है, क्योंकि अमन के मामले में लापरवाही ही मुख्य कारण है, जिससे वह फरार होने में सफल रहा।जेल से इससे पहले भी फरार हो चुका है बदमाशदेवरिया। जेल की सुरक्षा व्यवस्था में इससे पहले भी बदमाश सेंध लगा चुके हैं। वर्ष 2005 में फिल्म अभिनेत्री मनीषा कोइराला के निजी सचिव का हत्यारोपी व बदमाश दीपक सिंह उर्फ दीपू जेल से फरार हो चुका है। वाराणसी निवासी दीपक सिंह को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई। इस बदमाश के बारे में चर्चा है कि झारखंड में मुठभेड़ के दौरान उसे मार दिया गया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Deoria News: जेल में तलाशी में चूक से फरार हो गया दुष्कर्म का आरोपी #RapeAccusedAbscondedDueToMistakeInSearchInJail #SubahSamachar