Basti News: घर से बुलाकर नाबालिग से दुष्कर्म, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार
बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी राजू उर्फ मोहम्मद आसिम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी राजू उर्फ मोहम्मद आसिम डीजे पर डांस करने का काम करता था। इसी कारण उसे विभिन्न मांगलिक कार्यक्रमों में लोग बुलाते थे। इसी सिलसिले में वह पीड़िता के गांव में कई बार आ चुका था। उसके घर पर भी जा चुका था। 12 वर्षीय पीड़िता की मां ने तहरीर में बताया है कि एक जनवरी की शाम करीब साढ़े छह बजे वह गांव में आया और उनकी बेटी को घर से बाहर बुलाया। आरोप है कि इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही उसे इस बारे में किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने इसकी सूचना थाने पर शनिवार को दी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के साथ ही आरोपी राजू उर्फ मोहम्मद आसिम निवासी पुरैना पांडेय थाना वाल्टरगंज के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष पवन मिश्रा ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 00:29 IST
Basti News: घर से बुलाकर नाबालिग से दुष्कर्म, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Basti #Rape #MolestedOfMinor #नाबालिगसेदुष्कर्म #आरोपीगिरफ्तार #BastiPolice #UpPolice #SubahSamachar