Chamba News: जेल से भागा दुष्कर्म का आरोपी नहीं चढ़ा पुलिस के हत्थे

चंबा। जिला कारागार से भागा दुष्कर्म का आरोपी अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है। चार माह पहले वह पुलिस को चकमा देकर जेल से भाग गया था। इसके बाद उसने दुष्कर्म पीड़िता के घर जाकर गोली चलाकर उसके दादा को भी घायल किया। हालांकि वह अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया। पीड़िता के परिवार में डर का माहौल है। आरोपी को पकड़ने के लिए वह पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं। हालांकि पुलिस उसे पकड़ने के लिए चौकसी से कार्य कर रही है, लेकिन बताया जा रहा है कि आरोपी बार-बार पीड़िता के परिवार को धमकी दे रहा है। अब तक पीड़ित परिवार के साथ गांव के अन्य लोग भी पुलिस से मांग कर रहे हैं कि आरोपी को पकड़कर जेल में बंद किया जाए। उसका खुले घूमना समाज के लिए हानिकारिक हो सकता है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि भागे हुए आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस मुस्तैदी से कार्य कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 18:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Chamba news hp news



Chamba News: जेल से भागा दुष्कर्म का आरोपी नहीं चढ़ा पुलिस के हत्थे #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar