जिंदगीभर का गम: अश्लील वीडियो वायरल कर दूंगा... नहीं तो जैसा कहता हूं वैसा करो, फिर युवक ने किया घिनौना कांड
बुलंदशहर के खानपुर थाना इलाके के एक गांव निवासी युवती के साथ करीब एक वर्ष पूर्व आरोपी युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। बाद में आरोपी उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देता रहा। लेकिन, तीन माह पूर्व पीड़िता की शादी होने के बाद आरोपी ने अब उसकी अश्लील वीडियो उसके ससुराल वालों को दिखा दी। वीडियो देखने के बाद ससुरालवालों ने पीड़िता को उसके मायके में छोड़ दिया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी के साथ करीब एक वर्ष पूर्व गांव निवासी एक आरोपी युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने अश्लील वीडियो भी बना ली थी। जिसके बाद से दोनों आरोपी उसकी बेटी को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक वर्ष तक दुष्कर्म करते रहे। इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। करीब तीन माह पूर्व उन्होंने अपनी बेटी की शादी मेरठ निवासी एक युवक के साथ कर दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2022, 08:15 IST
जिंदगीभर का गम: अश्लील वीडियो वायरल कर दूंगा... नहीं तो जैसा कहता हूं वैसा करो, फिर युवक ने किया घिनौना कांड #CityStates #Ghaziabad #Bulandshahar #UttarPradesh #BulandshahrPolice #SubahSamachar