Alwar News: राहगीरों से मोबाइल झपटने वाला बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने लूटा हुआ फोन बरामद किया, साथी की तलाश जारी
शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल छीनकर भागने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। एएसआई मोरमुकुट ने बताया कि आरोपी को एक मोबाइल के साथ पकड़ा गया है, जो किसी से छीना हुआ लगता है। एएसआई ने बताया कि एक व्यक्ति धीरज कुमार सैनी ने एक रिपोर्ट इस आशय की दर्ज कराई थी कि वह बसन्त विहार स्कीम 3 में पैदल जा रहा था तभी एक बाइक पर सवार दो लड़के उसके हाथ से उसका कीमती मोबाइल छीनकर फरार हो गए। रिपोर्टकर्ता धीरज कुमार शहर के जोहड़ा मोहल्ले के रहने वाला है। ये भी पढ़ें:Rajasthan:राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के हेलीकॉप्टर में हुआ धमाका, जयपुर जाते समय अचानक निकलने लगा धुंआ पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें पूरी वारदात सामने आई। बाद में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इलाके में दबिश देकर एक आरोपी तोरांश पुत्र राकेश (20) को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से छीना गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। पुलिस तोरांश का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है और उसके साथी की तलाश जारी है। पूछताछ में यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी पहले भी इस तरह की कितनी वारदातें कर चुका है और किन-किन वारदातों में यह शामिल रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 29, 2025, 14:34 IST
Alwar News: राहगीरों से मोबाइल झपटने वाला बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने लूटा हुआ फोन बरामद किया, साथी की तलाश जारी #CityStates #Alwar #Rajasthan #Mobile #MiscreantArrested #CityKotwaliPoliceStation #Asi #CriminalRecord #CctvCameras #AlwarNews #SubahSamachar