काशी में मिली दुर्लभ एकमुखी शिवलिंग मूर्ति: जानकारों ने जताई शैव मंदिर होने की आशंका, सर्वेक्षण प्रस्तावित

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के जीन विज्ञानी प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे और उनके गांव के ग्रामीणों ने एक दाह संस्कार में सम्मिलित होने के दौरान वाराणसी के उत्तर दिशा में गंगा नदी के किनारे एक दुर्लभ एकमुखी शिवलिंग की खोज की है। बलुआ पत्थर से बनी एक मुखी दुर्लभ शिवलिंग की मूर्ति चौबेपुर के पास मिली। यह मूर्ति अत्यंत सुंदर एवं कलात्मक है। इसके मुख पर भगवान शिव की शांत मुद्रा, जटामुकुट, गोल कुंडल, गले की माला तथा सूक्ष्म नक्काशी स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। मूर्ति का ऊपरी भाग गोलाकार लिंग रूप में है, जबकि सामने की दिशा में एक विशिष्ट मुख उकेरा गया है, जो इसे अत्यंत दुर्लभ बनाता है। यह मूर्ति वाराणसी से लगभग 20 किलोमीटर उत्तर, गंगा के उत्तरी तट पर चौबेपुर के पास एक ग्रामीण के खेत में मिली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 11:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




काशी में मिली दुर्लभ एकमुखी शिवलिंग मूर्ति: जानकारों ने जताई शैव मंदिर होने की आशंका, सर्वेक्षण प्रस्तावित #CityStates #Varanasi #Shivling #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar