Trigrahi Yog: शनि ग्रह का दुर्लभ त्रिग्रही योग, इन 3 राशियों पर होगी शनि-शुक्र-बुध की कृपा

Trigrahi Yoga in Pisces: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब तीन ग्रह एक ही राशि में एकत्र होते हैं, तो उसे त्रिग्रही योग कहा जाता है। यह योग अत्यंत प्रभावशाली होता है और जातक के जीवन में गहरे प्रभाव छोड़ता है। वर्ष 2025 में मीन राशि में शनि, शुक्र और बुध का दुर्लभ संगम हो रहा है, जिससे एक विशेष और अत्यंत शुभ त्रिग्रही योग का निर्माण हो रहा है। यह योग वर्षों में एक बार ही बनता है और इसका प्रभाव सभी राशियों पर विभिन्न रूपों में देखने को मिलता है। Shani Dev Ki Priya Rashi:शनिदेव की विशेष कृपा से इन राशियों का भाग्य बदलता है, मिलता है अपार धन और प्रतिष्ठा यह त्रिग्रही योग विशेष रूप से उन जातकों के लिए सौभाग्य लेकर आ रहा है, जिनकी कुंडली में ग्रहों की स्थिति अनुकूल है। इस योग के प्रभाव से व्यक्ति को आर्थिक उन्नति, करियर में सफलता, पारिवारिक सुख और आत्मविश्वास की वृद्धि का वरदान प्राप्त हो सकता है। साथ ही, यह योग आध्यात्मिक प्रगति के द्वार भी खोलता है। आइए जानते हैं, यह त्रिग्रही संयोग किन राशि के जातकों के जीवन में बदलाव की नई किरण बनकर उभरने वाला है। Mangal Gochar 2025:मंगल ग्रह करेंगे सिंह राशि में प्रवेश, इन राशियों की चमकेगी किस्मत और सुख-सुविधाओं में होगा इजाफा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 17, 2025, 12:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Trigrahi Yog: शनि ग्रह का दुर्लभ त्रिग्रही योग, इन 3 राशियों पर होगी शनि-शुक्र-बुध की कृपा #Predictions #National #ShaniGochar2025 #BudhGochar2025 #ShukraGochar2025 #TrigrahiYog #ShaniGocharInMeenRashi #SubahSamachar