Rashi Khanna: राशि खन्ना ने खत्म की तेलुसु काडा की शूटिंग, बोलीं- इस सफर में साथ रहने वाली टीम का शुक्रिया
सिद्धू जोनालागड्डा और राशि खन्ना की आगामी फिल्म 'तेलुस काडा' की शूटिंग अब खत्म हो चुकी है। इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है और सभी क्रू सदस्यों को धन्यवाद किया। अभिनेत्री नेशूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। शूटिंग सेट से शेयर की तस्वीरें राशि खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो अपनी आगामी फिल्म 'तेलुसु काडा' की शूटिंग करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने पांच तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वो अलग-अलग अंदाज में दिख रही हैं। साथ ही वह सीन समझकर उसे परफॉर्म करती नजर आ रही हैं और उसमें कैमरा, लाइट्स और एक्शन तीनों का संगम दिख रहा है। View this post on Instagram A post shared by Raashii Khanna (@raashiikhanna)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 15:18 IST
Rashi Khanna: राशि खन्ना ने खत्म की तेलुसु काडा की शूटिंग, बोलीं- इस सफर में साथ रहने वाली टीम का शुक्रिया #Bollywood #Entertainment #SouthCinema #National #RashiKhanna #TelusuKada #TelusuKadaMovie #SubahSamachar