विजय देवरकोंडा संग शादी की तैयारियों के बीच उदयपुर पहुंचीं रश्मिका मंदाना? इस दिन कपल ले सकता है सात फेरे
साउथ और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वजह इस बार उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका ने हाल ही में राजस्थान के उदयपुर का रुख किया है और माना जा रहा है कि वो वहां अपनी शादी के लिए वेन्यू की तलाश कर रही हैं। कहा जा रहा है कि उनकी शादी अगले साल फरवरी में उनके कथित बॉयफ्रेंड और अभिनेता विजय देवरकोंडा से हो सकती है। 'सिटी ऑफ लेक्स' में पहुचीं रश्मिका हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक रश्मिका मंदाना तीन दिन तक उदयपुर में रहीं और उन्होंने वहां के कई रॉयल रिजॉर्ट्स और लेक व्यू वेन्यूज का जायजा लिया। सूत्रों का कहना है कि रश्मिका ने जगहों का बारीकी से निरीक्षण किया और उदयपुर को अपनी ड्रीम वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में देखा है। शहर के महलों और झीलों से घिरे नज़ारे उनकी शादी को किसी फिल्मी सीक्वेंस जैसा बना सकते हैं। हालांकि अभी तक वेन्यू बुकिंग या डेट्स की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 'द गर्लफ्रेंड' की सफलता के बीच शादी की चर्चा फिलहाल रश्मिका अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' की सफलता का आनंद ले रही हैं। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म में रश्मिका ने अपने करियर का अब तक का सबसे सशक्त अभिनय किया है। फिल्म का निर्देशन राहुल रविंद्रन ने किया है और इसमें दीक्षित शेट्टी और अनु इमैनुएल ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। यह खबर भी पढ़ें:Haq Box Office Collection:इमरान हाशमी-यामी गौतम की फिल्म को मिली धीमी शुरुआत, जानें पहले दिन 'हक' का कलेक्शन विजय और रश्मिका की बॉन्डिंग रश्मिका और विजय देवरकोंडा के रिश्ते को लेकर अफवाहें लंबे समय से चल रही हैं। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है, लेकिन उन्होंने कभी अपने रिश्ते को पब्लिकली स्वीकार नहीं किया। गीता गोविंदम और डियर कॉमरेड जैसी फिल्मों में साथ काम करने के बाद दोनों के बीच की केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आई थी। अब अगर यह खबरें सच निकलती हैं तो यह जोड़ी रील से रियल लाइफ तक का सफर तय करने वाली है। क्या होगी ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग रश्मिका की ये यात्रा संकेत देती है कि कपल डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग कर रहा है। उदयपुर पहले से ही बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के कई स्टार्स की पसंदीदा शादी की जगह रहा है। कहा जा रहा है कि शादी भव्य होगी लेकिन सिर्फ करीबी दोस्तों और परिवार के बीच ही रखी जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 19:22 IST
विजय देवरकोंडा संग शादी की तैयारियों के बीच उदयपुर पहुंचीं रश्मिका मंदाना? इस दिन कपल ले सकता है सात फेरे #Bollywood #Entertainment #SouthCinema #National #RashmikaMandanna #VijayDeverakonda #TheGirlfriend #UdaipurWedding #RashmikaVijayMarriage #DestinationWedding #SubahSamachar
