RSS: आरएसएस गोवा में करेगा राष्ट्रीय समन्वय बैठक आयोजित, मोहन भागवत भी होंगे शामिल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) 5 और6 जनवरी को गोवा में अपने पदाधिकारियों, संगठनों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक समन्वय बैठक आयोजित करेगा। इस दौरान छत्तीसगढ़ के रायपुर में सितंबर माह में आयोजित हुई अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक के मुद्दों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के महासचिव मिलिंद परांडे, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एवीबीपी) के राष्ट्रीय संगठन सचिव आशीष चौहान, बी सुरेंद्रन और संघ के अखिल भारतीय पदाधिकारी शामिल होंगे।बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष भी शामिल होंगे। इसके अलावा, विद्या भारती, भारतीय किसान संघ जैसे संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारी और अन्य भी समन्वय बैठक में भाग लेंगे। आरएसएस के मुताबिक, सरसंघचालक मोहन भागवत 2 से 7 जनवरी के बीच गोवा में रहेंगे। आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने एक बयान में कहा कि पिछले सितंबर में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संघ की व्यापक अखिल भारतीय समन्वय बैठक हुई थी जिसमें विभिन्न कार्यक्रम तय किए गए थे। अब गोवा में 5 और 6 जनवरी को होने वाली बैठक छत्तीसगढ़ की समीक्षा के तौर पर हो रही है।आंबेकर ने कहा कि सरसंघचालक मोहन भागवत 7 जनवरी को स्थानीय स्वयंसेवकों की सभा का मार्गदर्शन करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 02:51 IST
RSS: आरएसएस गोवा में करेगा राष्ट्रीय समन्वय बैठक आयोजित, मोहन भागवत भी होंगे शामिल #IndiaNews #National #RashtriyaSwayamsevakSangh #CoordinationMeet #Goa #NewDelhi #BharatiyaJanataParty #Bjp #Raipur #Chhattisgarh #RssMohanBhagwat #DattatreyaHosabale #VishvaHinduParishad #Vhp #Avbp #SubahSamachar