UP: गणेश प्रतिमा और आरती में ताली बजाता चूहा...लोगों में इस अनूठे 'भक्त' की चर्चा, देखें वायरल वीडियो
कासगंज के गंजडुंडवारा कस्बे का एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। वीडियो पंचायती बाग शिव मंदिर के पास स्थित ब्रह्म देव मंदिर का है, जहां एक चूहे ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। आरती के दौरान पीपल के पेड़ के नीचे बने चबूतरे पर भगवान गणेश की प्रतिमा के सामने एक चूहा मौजूद है। चूहा अपने आगे वाले दोनों पैरों को इस तरह हिला रहा है, जैसे किसी इंसान की तरह ताली बजाकर आरती में शामिल हो रहा हो।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 09:37 IST
UP: गणेश प्रतिमा और आरती में ताली बजाता चूहा...लोगों में इस अनूठे 'भक्त' की चर्चा, देखें वायरल वीडियो #CityStates #Kasganj #Agra #RatViralVideo #SubahSamachar
