कोरबा: कोल्ड ड्रिंक कैन में फंसा रैट स्नेक, सूचना पर पहुंची RCRS टीम ने सांप की बचाई जान, जंगल में छोड़ा
पानी की तलाश जंगली जीवों को कई बार इंसानी इलाकों तक खींच लाती है। ऐसा ही एक मामला कोरबा जिले में सामने आया, जहाँ एक रैट स्नेक (Rat Snake) पानी पीने की कोशिश में गलती से कोल्ड ड्रिंक के खाली कैन में अपना मुंह फंसा बैठा। स्थानीय लोगों ने तुरंत Reptile Care and Rescuer Society को सूचना दी। सूचना मिलते ही RCRS के अध्यक्ष अविनाश यादव मौके पर पहुँचे। पूरा मामला कोसाबाड़ी मुख्य मार्ग का है जहां एक घर पर सड़क किनारे यह सांप कोल्ड ड्रिंक कैन डिब्बे में फंसा हुआ नजर आए और सांप इधर-उधर भाग रहा था कभी भी सड़क पर जाने में किसी बाइक की चपेट में आने से उसकी मौत हो सकती थी जहां मकान मालिक ने इसकी सूचना तत्काल इसने कैचर को दी अविनाश यादव मौके पर पहुंचे और उसे पकड़ कर घर लाया जहां रेस्क्यू कर डिब्बे को सावधानीपूर्वक काटा तब जाकर सांप ने राहत की सांस ली रेस्क्यू करने के बाद सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। स्नेक कैचर अविनाश यादव ने बताया कि सांप की लंबाई लगभग 5 फीट थी और इसे लोकल भाषा में धामन सांप रहते हैं। जो जहरीला नहीं होता लेकिन अलग-अलग कलर में पाए जाते हैं इसका साइज भी काफी बड़ा होता है। अविनाश यादव ने बताया कि उन्होंने स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया और कैन को बड़ी सावधानी से कैंची से काटकर सांप का सिर सुरक्षित रूप से बाहर निकाला। रेस्क्यू के दौरान यह ध्यान रखा गया कि कैन की धारदार किनारों से सांप को कोई चोट न पहुँचे। रेस्क्यू के बाद रैट स्नेक को सुरक्षित रूप से जंगल के खुले क्षेत्र में छोड़ दिया गया। अविनाश यादव ने बताया RCRS टीम ने लोगों से अपील की है कि ऐसे हादसों से बचने के लिए कचरा खुले में न फेंके और वन्यजीवों की सुरक्षा में सहयोग करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 19:32 IST
कोरबा: कोल्ड ड्रिंक कैन में फंसा रैट स्नेक, सूचना पर पहुंची RCRS टीम ने सांप की बचाई जान, जंगल में छोड़ा #CityStates #Korba #KorbaNews #KorbaTodayNews #KorbaNewsToday #SubahSamachar
