Bulandshahar News: रतनपुर फीडर की विद्युत आपूर्ति 10 जून तक रहेगी प्रभावित
नरौरा। पवार ग्रिड की ओर से 765 केवीए डीसी लाइन बनाने के लिए किए जा रहे टॉवर के निर्माण कार्य के चलते 10 जून तक रतनपुर फीडर की विद्युत आपूर्ति प्रतिदिन सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक व दोपहर तीन से छह बजे तक बाधित रहेगी। उपखंड अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि 29 मई से 10 जून पवार ग्रिड के टावर निर्माण कार्य के कारण शटडाउन रहेगा। इसके चलते रतनपुर फीडर से जुड़े क्षेत्रों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 29, 2025, 22:30 IST
Read More:
Bulandshahr news
Bulandshahar News: रतनपुर फीडर की विद्युत आपूर्ति 10 जून तक रहेगी प्रभावित #BulandshahrNews #SubahSamachar