Muzaffarnagar News: भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर निकाली रथ यात्रा

रथ यात्रा में बैंड बाजे, धार्मिक झांकी और रथ मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेफोटो समाचारसंवाद न्यूज एजेंसीखतौली। भगवान महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर पंच दिवसीय कार्यक्रम में रविवार को भगवान महावीर की रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। रथ यात्रा में बैंड बाजे, धार्मिक झांकी और रथ मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। जैन मंडी पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से तीन रथों, बैंड बाजो, घोड़ा-बग्गी और पौराणिक झांकियों के साथ रथ यात्रा प्रारंभ हुई। प्रथम रथ पर जिनेन्द्र प्रतिमा को लेकर बैठने का सौभाग्य राकेश जैन, कमल जैन, कलपेंद्र जैन, आगम जैन, सारथी सतेंद्र जैन, अंकित जैन परिवार की बोली लक्की ड्रा कूपन से निकली पर्ची केे आधार पर मिला। दूसरे रथ पर यन्त्र को लेकर बैठने का सौभाग्य राजेंद्र जैन ठेकेदार, अरुण जैन, एकांश जैन, बालेश्वर, राहुल जैन, सारथी राजेंद्र जैन व तीसरे रथ पर जिनवाणी माता को लेकर बैठने का सौभाग्य सुनील जैन, सुनील जैन, अंशुल जैन, आयुष जैन, सारथी मुकेश जैन, विकास जैन को मिला। रथ यात्रा जानसठ रोड, जीटी रोड, जैन कीर्ति स्तंभ, भवानी रोड, ढ़ाकन चौक, बड़ाबाजार से होते हुए उत्सव पंडाल पहुंची। उत्सव पंडाल में भगवान को विराजमान किया गया और जलाभिषेक किया। नगर में श्रद्धालुओं ने रथ यात्रा का स्वागत किया। रथ यात्रा मार्ग को तोरण द्वारों से सजाया गया था। उत्सव पंडाल में पांच दिन के लिए चैत्यालय की स्थापना की गई। आचार्य श्री 108 भारत भूषण महाराज का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। रथ यात्रा में नगर वासियों और जैन संस्थाओं ने शिविर लगाए थे। भारतीय जैन युवा फेडरेशन के तत्वावधान में संयोजित भक्ति तरंग की प्रस्तुति से नगर भक्तिमय हो गया। जिन दर्शन प्रभावना संघ व जैन एकता क्रांतिकारी युवा मोर्चा के युवाओं ने यात्रा की समुचित व्यवस्था की। राकेश जैन, रजत जैन परिवार के निवास से बैंड बाजों के साथ आरती शोभायात्रा पांडाल तक पहुंची। कार्यक्रम में सुशील जैन, सुनील जैन, हंस कुमार जैन, संजय जैन, प्रदीप जैन, विवेक जैन आदि सैकड़ों की संख्या में जैन श्रद्धालु शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 06, 2025, 16:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर निकाली रथ यात्रा #RathYatraOrganizedOnTheOccasionOfLordMahavirSwami'sBirthAnniversary #SubahSamachar