Hamirpur (Himachal) News: राशनकार्ड धारकों को दो या तीन दिन के भीतर मिलेगा डिपो में राशन

हमीरपुर। राशन कार्ड धारकों को दो या तीन दिन के भीतर डिपो में राशन मिलना शुरू हो जाएगा। सिविल सप्लाई हमीरपुर ने राशन की डिपो के लिए सप्लाई शुरू कर दी है। दालों सहित अन्य चीजों के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ है। सिविल सप्लाई के हमीरपुर और नादौन केंद्र में करीब 400 क्विंटल राशन पहुंच गया है। सिविल सप्लाई का दावा है कि बाकी का राशन भी कुछ दिनों के भीतर विभिन्न सेंटरों में पहुंच जाएगा। वहीं राशन की वीरवार से डिपो के लिए सप्लाई आरंभ कर दी है। उपभोक्ताओं को इस माह तीन दालें दी जाएंगी, जिसमें दाल चना, मलका और उड़द हैं। इसके अलावा चीनी, तेल सहित अन्य खाद्य चीजें दी जाएंगी। सिविल सप्लाई हमीरपुर के तहत 1,48039 राशन कार्ड धारक हैं, जबकि उचित मूल्यों की दुकानों की संख्या करीब 306 है।कोट-दो या तीन दिनों के भीतर डिपो में राशन राशन मिलना शुरू हो जाएगा। हमीरपुर और नादौन के सेंटर में करीब 400 क्विंटल राशन आया है, जिसकी सप्लाई शुरू कर दी गई है। पिछले माह जिस मूल्य पर राशन उपभोक्ताओं को मिला है, उसी मूल्य पर इस माह राशन मिलेगा।-संजीव वर्मा, एरिया प्रबंधक, सिविल सप्लाई हमीरपुर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 16:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: राशनकार्ड धारकों को दो या तीन दिन के भीतर मिलेगा डिपो में राशन #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar