योजनाओं का लाभ देने के लिए पीपीपी के माध्यम से बनाए जा रहे राशनकार्ड : खोला

रेवाड़ी। भाजपा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश खोला ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा वास्तविक लाभपात्रों का योजनाओं का लाभ देने के लिए परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) के माध्यम से राशनकार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके तहत जिन परिवारों की वार्षिक आय सत्यापित हो चुकी है, उनके उसी श्रेणी के आधार पर राशन कार्ड भी बन गए हैं। जिन परिवारों के पास मैसेज आ चुके हैं, वह उस लिंक पर क्लिक करके अपने राशन कार्ड का प्रिंट ले सकता है। रेवाड़ी सहित पूरे राज्य में सेवा प्रकोष्ठ की सोशल टीम ने इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।सेक्टर-1 स्थित कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश संयोजक सतीश खोला ने बताया कि जिला में 93 हजार 503 परिवारों के आय के अनुसार उनके एएवाई और बीपीएल श्रेणी के कार्ड बन गए हैं। यह कार्ड सीधे ही लाभपात्रों के उन मोबाइल पर लिंक के माध्यम से भेजे जा रहे हैं। आए हुए मैसेज पर क्लिक करके वह अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और उसमें दिए गए डिपो होल्डर की दुकान से अपना राशन प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से योजनाओं में पूरी तरह से पारदर्शिता लाने के लिए पीपीपी का फार्मूला लाया है जिसका अब लाभ सीधे तौर पर मिलना शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि पीपीपी में दी गई आय को अधिकारियों एवं सोशल टीम के साथ मिलकर सत्यापित किए जाने का काम किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में यह काम चल रहा है। इसके अभी तक 8 फेज हो चुके हैं, जिसमें क्रमवार के हिसाब से आमदनी सत्यापन किया जा रहा है। अब 1.80 लाख रुपये वाले परिवारों की आय वेरिफिकेशन की जा रही है, जिसमें रेवाड़ी जिला में अभी तक 93 हजार 503 परिवारों की आय सत्यापित कर दी गई है। पीपीपी वेरिफिकेशन होने के साथ वह नए रूप में बार कोड के साथ परिवार की पूरी जानकारी के साथ आएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Rewadi Satish khola



योजनाओं का लाभ देने के लिए पीपीपी के माध्यम से बनाए जा रहे राशनकार्ड : खोला #Rewadi #SatishKhola #SubahSamachar