MP News: दिवाली पर करोड़ाें के नोटों और गहनों से सजता है रतलाम का ये मंदिर, क्या है माता के शृंगार का रहस्य?

दुनिया भर मेंदीपोत्सव पररुपयों और जेवरों सेअपनी अनूठी सजावट के लिए मध्य प्रदेश के रतलाम शहर के माणकचौक क्षेत्र में स्थित श्री महालक्ष्मी जी का बड़ा मंदिररुपयों और जेवरों से सज कर तैयार हो गया है। पूरे मंदिर में कितने रुपयों की सजावट की गई है, इसका अधिकृत आंकड़ा नहीं बताया गया है, लेकिन बताया जाता है कि करीब दो करोड़ रुपये के नोटों की लड़ियां, गुलदस्से बनाकर मंदिर के हर क्षेत्र को सजाया गया है। सजावट के बाद मंदिर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पांच दिन मंदिर नोटों और जेवरों से सजा रहेगा। इसके बाद भक्तों को उनके रुपये और जेवर प्रसाद के रूप में लौटा दिए जाएंगे। आमतौर पर मंदिरों को फूलों और आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया जाता है, लेकिन रतलाम केमाणकचौक क्षेत्र में स्थित प्राचीन श्री महालक्ष्मी जी का बड़ा मंदिर देश का एकमात्र ऐसा मंदिर है,जिसे दीपोत्सव पर करोड़ों रुपयों की सजावट से सजाया जाता है। नोट और जेवर किसी संस्था द्वारा नहीं दिए जाते हैं, बल्कि सैकड़ों भक्त सजावट के लिए अपने रुपये और जेवर मंदिर में देते हैं। दस रुपये से लेकर पांच रुपये तक के नोटों की गड्डियां भक्तों ने सजावट के लिए दी हैं। किसी ने 20 हजार तो किसी ने 50 तो किसी ने 50 हजार रुपये से ज्यादा तक दिए हैं। रुपयों का पूरा हिसाब रखा जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 22:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: दिवाली पर करोड़ाें के नोटों और गहनों से सजता है रतलाम का ये मंदिर, क्या है माता के शृंगार का रहस्य? #CityStates #Ratlam #MadhyaPradesh #ManakchowkDeepotsav #TwoCroreRupees #DecorationOfJewellery #SharadPurnima #LakshmiShringar #Kuber'sTreasure #RatlamMahalaxmiTemple #SubahSamachar